छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने हरिद्वार में रुड़की के फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की 5.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
यह ग्रुप बिमल प्रसाद जैन एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से संचालित किया जाता है।
ईडी ने पिछले साल शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी किया था।
फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने धोखाधड़ी से एससी-एसटी के छात्रों के नाम पर जारी छात्रवृत्ति की रकम को अपने इं खातों में जमा कराकर जमीनें और बिल्डिंग बना लीं।
नोटिस के बाद पहले संचालक से पूछताछ की गई और फिर खातों आदि की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।
ईडी ने जांच में पाया कि छात्रवृत्ति की काफी रकम ट्रस्ट और अन्य खातों में जमा की गई। इसे कैश के रूप में निकालकर कई संपत्तियां खड़ी की गईं। ग्रुप की अटैच की गई संपत्तियां हरिद्वार जिले में ही हैं।