उत्तराखंड में नशे का कारोबार चलाने वाले नशा माफिया अब पुलिस के रडार पर आ गए हैंlहिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात बड़े नशा माफिया के बैंक खातों को फ्रीज कर करोड़ों रुपये की चल संपत्ति जब्त कर दी है। जब्त की गई संपत्ति लगभग 2.36 करोड़ की आंकी गई हैl
बुधवार को नौ गैंगस्टरों की 9.60 करोड़ 65 हजार की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई के बाद बृहस्पतिवार को सात बड़े नशा माफिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर दी गईl
जानिए किस तस्कर की कितनी संपत्ति:
- हिस्ट्रीशीटर एवं नशा तस्कर सत्तार निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर की 73 लाख रुपये की संपत्ति (जमीन-55 लाख, वाहन-18 लाख)
- तस्कर गंगेश निवासी मोहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर की 50 लाख की संपत्ति (जमीन-21 लाख, मकान-15 लाख, वाहन- छह लाख, बैंक खाता में आठ लाख)
- तस्कर कुलदीप निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल की 27. 60 लाख की संपत्ति (जमीन-14 लाख, मकान-12 लाख, वाहन-60 हजार, बैंक खाता में एक लाख)
- तस्कर मोहम्मद अफजल निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तीन लाख की संपत्ति (वाहन-40 हजार, बैंक खाता में 2.60 लाख)
- तस्कर तनवीर निवासी टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर की 27.33 लाख की संपत्ति (मकान-27.33 लाख)
- तस्कर आलिम निवासी टांडा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर की संपत्ति 8.90 लाख (जमीन- 5.50 लाख, दुकान-3.40 लाख)
- तस्कर मुर्करम निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर की 46 लाख की संपत्ति (पुस्तैनी जमीन पर बना मकान-46 लाख)