ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना
दिनेशपुर उधम सिंह नगर
उत्तराखंड मित्र पुलिस तात्पर्य जनता की सेवा में खड़ी रहती है। जगह जगह क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।
बताते चलें जब कि दिनेशपुर पुलिस वाहन चेकिंग करती है तो यही सरकारी वाहन रोड किनारे खड़ा कर वाहन चेकिंग करती है।
जबकि खुद मित्र पुलिस के वाहन का इंश्योरेंस 29/4/2011 को खत्म हो चुका है,जबकि मित्र पुलिस के वाहन का पल्यूशन भी नही है।
ऐसे में मित्र पुलिस सवालों के घेरे में खुद खड़ी होती नजर आ रही है, जबकि सरकार के आदेशानुसार पुलिस वाहन पर सरकारी नंबर प्लेट भी नही लगी।
चेकिंग अभियान के दौरान किसी व्यक्ति का सरकारी नंबर प्लेट/ इंश्योरेंस / पॉल्यूशन ना होने पर पुलिस हजारों का चालान व वाहन सीज कर देती है जबकि दिनेशपुर थाने की जिप्सी खुद बिना इंश्योरेंस के जनता की सेवा में दौड़ रहा है ।
सरकार के मुआइंदे खुद नियमो की धज्जियां उड़ा रहें है तो जनता से कैसे नियमो की अपेक्षा की जाए UK03 GA 0033 एसपी चंपावत के नाम से रजिस्टर है दिनेशपुर थाने का वाहन।