उत्तराखंड में कल धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया गया। परेड ग्राउंड में भारी भीड़ होने के चलते भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।
इसी बीच एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस कर्मी वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता करता हुआ साफ नजर आ रहा है।
आपके देखने के लिए यह वीडियो भी में ऐड कर रहा हूं:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी पत्रकार धक्का देते हुए कहता नजर आ रहा है कि ” चल उधर चल बड़ा पत्रकार बन रहा”
दरअसल,दशहरे मेले के दौरान कवरेज के लिए जा रहे पत्रकार से दारोगा हर्ष अरोड़ा ने धक्का मुक्की कर दी, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरोगा को पत्रकार द्वारा अपना परिचय देने के बावजूद भी दरोगा नहीं माना और धक्का मुक्की करता रहा इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश शाह ने समय पर पहुंच दारोगा को
समझाया ।
पत्रकार जो पूरे समाज की आवाज उठाते हैं उनके साथ उत्तराखंड में अभद्रता का यह कोई पहला मामला नहीं है लगातार इस तरह के मामले सामने आते ही रहते हैं लेकिन जैसे कल एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में खाना पूर्ति करते हुए दरोगा को मात्र लाइन हाजिर कर दिया गया ऐसे ही हर मामलों में पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा मात्र खानापूर्ति ही की जाती है।
बड़ा सवाल यह है कि क्या मात्र लाइन हाजिर करके ही मामले को सुलटा दिया जाएगा या निलंबन की कार्यवाही भी होगी!
आखिर कब पुलिस अधिकारी पत्रकारों के साथ इस तरह की अभद्रता करना बंद करेंगे, यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है!
इस पूरे मामले को लेकर पत्रकार संगठन डीजीपी से मिला है और इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की।