Ad
Ad

बड़ी खबर : भूखमरी की कगार पर गढ़वाल के इकलौते दृष्टिहीन हॉस्टल के बच्चे

24 नवम्बर 2022

पुरोला उत्तरकाशी( नीरज उत्तराखंडी)

गढ़वाल के एक मात्र दृष्टि दिव्यांगजन हॉस्टल विजया विद्यालय में अनुदान न मिलने से दृष्टिहीन छात्र भूखमरी की दहलीज पर हैं। 

दृष्टि बाधित संगठन के मुखिया विजयलक्ष्मी जोशी ने बताया कि उप-जिलाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर 24 नवम्बर तक अनुदान की व्यवस्था नहीं हुई तो 25 नवम्बर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिले उत्तरकाशी के प्रखंड नौगांव से सिर्फ 2 किमी पर तुनालका में स्थित विजया पब्लिक स्कूल दृष्टि दिन्यांगजन हॉस्टल है। इसमें करीबन पचास दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों और 45 सामान्य बच्चों को पढ़ाई से लेकर भरण पोषण की सेवा दी जा रही है। 

दृष्टि दिव्यांग जन संस्थान देहरादून के सहयोग से बीते तेरह सालों से यह विजया पब्लिक स्कूल दृष्टि दिन्यांगजन हॉस्टल चल रहा था, किंतु पिछले दो सालों से अनुदान न मिलने से विद्यालय प्रबंधन को भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने निरंतर भारत सरकार से बच्चों के अनुदान सम्बन्ध में पत्राचार करने के बाद भी कोई जवाब और मदद न मिलने से अब विजय पब्लिक स्कूल समिति ने बच्चों को लेकर उग्र आन्दोलन करने की वार्निंग दी है।

आपको बता दें कि इस दृष्टि बाधित विद्यालय से अब तक ऐसे भी ब्लाइंड और दिव्यांग बच्चे हैं जो अनेक खेलों में राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत से प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!