Ad
Ad

मनमानी : रियल स्टेट आनंदम सोसायटी बिल्डर ने प्रशासन के आदेश के बावजूद नही हटाया अतिक्रमण …

काशीपुर स्थित वार्ड नंबर 3 में राजस्व 13 फीट की गूल को 4 फिट के नाले में कन्वर्ट करके बिल्डर ने उस पर अतिक्रमण कर लिया।

बिल्डर के इस अतिक्रमण से कॉलोनी के पानी रुक गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी गईं है। वर्षा ऋतु में वार्ड नम्बर-3 में बने लगभग सभी मकान व रास्ते पानी में डूब जाते हैं। 

स्कूल जाने वाले बच्चों को व उनके अभिवावकों को आने-जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। 

बिल्डर की मनमानी इस हद तक बढ़ चुकी है कि उसने आनंदम् सोसाइटीज के बाहर 13 फिट के गूल के उपर ही कई सारी दुकानें बना दी है। 

पिछले करीब 6 माह पूर्व इस पर विवाद हुआ था और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर और उप जिलाधिकारी काशीपुर के द्वारा इस नाले को खुलवाने के आदेश दिए गए थे,परंतु बिल्डर की मनमानी के चलते अभी तक इस नाले की चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। और चार फिट चौड़ाई में एक नाले की जगह छोड़कर बाउन्ड्री दीवार खड़ी करके 13 फिट के गूल अवरूद्ध कर दिया है। 

जब इस मामले पर मनोज डोबरियाल, राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी से बात की गई तो उन्होंने मौके पर कॉलोनी वालों की समस्याओं को सुना और जाकर नाले का निरीक्षण कर इसको अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन व नगर निगम से बात करके समस्या का निराकरण के लिए व्यवस्था करने और अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

- Advertisment -

Related Posts