Report : Divya Painuly
उत्तराखंड में 450 करोड़ की लागत से ऋषिकेश से महादेव तक का रोप-वे बनने जा रहा है l कैबिनेट की बैठक मे ऋषिकेश से नीलकंठ तक की रोप-वे की डीपीआर को मंजूरी दे दी गयी है l
ऋषिकेश से नीलकंठ तक के सफर की बधाएं दूर होने जा रही है l अब कुछ ही घण्टो मे सभी अपना सफर पूरा कर पाएंगे l यूकेएमआरसी की ओर से बनाई गई डीपीआर के अनुसार रोप कुल छ: किलोमीटर की दूरी पे होगी l
इस सप्ताह मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन रोप-वे के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगा l मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी का कहना है की 2031 तक रोप-वे के सहारे ऋषिकेश से नीलकंठ तक प्रति घण्टा दो हजार लोग सफर कर सकते है l पर अभी तीन साल के बाद कुल 1500 यात्री सफर कर सकते है l
यह रोपवे जब छ: किलो मीटर कवर करेगी तो बीच मे इसमें दो पड़ाव आयेंगे, पहला आईएसबीटी और दूसरा त्रिवेणी घाट फिर त्रिवेणी घाट से सीधा नीलकंठ का सफर होगा l
आईएसबीटी से त्रिवेणी घाट की दूरी 28 किलो मीटर है और त्रिवेणी घाट से नीलकंठ महादेव मंदिर की दूरी 8 किलो मीटर है l रोप-वे अब इस 36 किलोमीटर की इस दूरी को अब छ: किलो मीटर मे बदल देगा l
ऋषिकेश से नीलकंठ से बनने वाली रोप-वे से सभी लोग राजाजी के वन क्षेत्र का आनंद भी ले पाएंगे l