स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात सड़क किनारे खड़ी 12 में से चार मोटर साइकिलें जलकर खाक हो गई, जबकि समय से पहुंचकर दमकल विभाग ने 8 मोटरसाइकिलों को बचा लिया । पुलिस अब घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।
नैनीताल में तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज मार्ग के समीप हररोज की तरह सड़क किनारे दर्जनों मोटर साइकिलें खड़ी थी । रात लगभग दो बजे किसी स्थानीय व्यक्ति ने तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल को फोन कर सूचित किया कि बाइकों में आग लग गई है ।
चीता मोबाइल के जवान शिवराज राणा ने दमकल विभाग को फोन किया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । दमकल का छोटा वाहन मौके पर ले जाया गया । सुनसान जगह पर खड़ी इन बाइकों में लगी आग से दो स्कूटी और दो मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी ।
दमकल के जवानों ने बची हुई आठ मोटरसाइकिलों और स्कूटी को आग से दूर कर जलने से बचाया । आग की वजह का पता नहीं चल सका है ।
पुलिस आग के कारणों का पता करने में जुटी हुई ही ।