एसजीआरआरयू दीक्षारंभ 2025: सफलता मंत्रों से गूँजे सभागार, नवप्रवेशियों ने लिया उज्ज्वल भविष्य का संकल्प

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) में आयोजित दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम 2025 का समापन मंगलवार को उमंग और उत्साह से हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सफलता के मंत्रों से सजे इस कार्यक्रम ने नवप्रवेशी छात्रों के आत्मविश्वास को नई उड़ान दी।

सफलता मंत्रों से निखरी उम्मीद की चमक

विश्वविद्यालय के वरिष्ठजनों ने नवप्रवेशियों को जीवन में सफलता के सूत्र बताए। प्रेरक संबोधनों और मार्गदर्शन से छात्र-छात्राओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और उम्मीद की चमक दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने सपनों को साकार कर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।

कुलपति का उद्बोधन: शिक्षा और राष्ट्र निर्माण का संगम

कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) कुमुद सकलानी ने कहा कि SGRRU की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान करना है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय आधुनिक शोध पद्धतियों और नई तकनीकों को अपनाकर छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है। आईसीएआर मान्यता इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

अनुशासन और मेहनत ही सफलता की कुंजी

कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत ही सफलता की नींव है। उन्होंने नवप्रवेशियों से हर अवसर को पहचानने और जिज्ञासा को जीवित रखने की अपील की।
समन्वयक डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा कि अनुशासन, समय प्रबंधन और एकाग्रता भविष्य की ऊँचाइयों की आधारशिला हैं।

तनाव प्रबंधन पर जोर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मनोरोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) शोभित गर्ग ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि संतुलित दिनचर्या, समय प्रबंधन, खेलकूद, योग और ध्यान मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।

उत्साह बढ़ाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

दीक्षारंभ कार्यक्रम के दूसरे दिन SGRR इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज़ के सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। वरिष्ठ छात्रों की प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया।

धन्यवाद ज्ञापन और संकल्प

कार्यक्रम के अंत में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ.) मालविका कांडपाल ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सामूहिक प्रयास और ऊर्जा से आने वाला शैक्षिक सत्र और ऊँचाइयों को छुएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts