अनुज नेगी
देहरादून।बात पहाड़ो की हो या मैदानी क्षेत्रों की हर जगह स्टोन क्रेसर या खनन माफिया NGT के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।वही जिम्मेदार विभाग कुम्भकर्ण की नींद सोये रहते हैं।
मामला राजधानी देहरादून विकास नगर सहसपुर थाना क्षेत्र के कैंचीवाला व रमसावाला गांव की स्वारना नदी पर लगे स्टोन क्रेसरो का है जिनसे उड़ती धूल आमजनमानस ,पर्यवरण व पशु पक्षियों के लिए घातक होती जा रही है ।
बता दें ग्राम रमसावाला व कैंचीवाला में शासन द्वारा 5 स्टोन क्रशर को चलाने की अनुमति दे रखी है जो कि खुलेआम NGT के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं वही स्थानीय प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है।
वही दूसरी और इस नदी में गढ़वाल मंडल विकास निगम के खनन पट्टे भी जारी हुए हैं जो की मानको की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
बतादे कि गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा बिना काटे के डंपर ओर टेक्टर ट्राली बिना रवन्ना के राजस्व को लाखों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
वही नदी को 10 से 12 फिट खोद कर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वही इस मामले में हमारे द्वारा जब जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका से पूछा गया तो उनका कहना है कि वे सम्बन्धित विभाग के साथ मिलकर जांच करवाएंगे।अब देखना होगा कि जिलाधिकारी कब तक जांच कराते है!