थराली
गिरीश चंदोला
नारायणबगड़ विकासखंड मे विवादों का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला इसी विकास खंड मे हाल ही मे हुयी बीडीसी बैठक से जुड़ा है।
जहाँ नारायणबगड विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी के खिलाफ उनके ही सदन मे जुनेर क्षेत्र पंचायत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने थाना थराली मे तहरीर दी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे लिखा है कि ब्लॉक प्रमुख नेगी द्वारा 19 अक्टूबर को आयोजित बीडीसी बैठक मे खुद की सीट से उठकर उन्हे बाहर आने को कहा और जान से मारने की धमकी दी ।क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल ने मामले मे थाना थराली को तहरीर दी है।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल सिंह बिष्ट बताया कि उनके द्वारा बीडीसी बैठक मे सोलर लाइट की निविदा का मामला उठाया गया, इसके साथ ही कई अन्य मुद्दे जो आमजन से जुड़े हो उनके बारे मे सवाल करने पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर सदन के माध्यम से देने की बजाय सदन से बाहर आकर धमकी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि आये दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारा उन्हे सवाल उठाने पर धमकियां दी गयी, जिसके बाद खुद की सुरक्षा को लेकर उन्होंने थाना थराली मे तहरीर दी है।
वहीं इस प्रकरण पर ब्लॉक प्रमुख् नारायणबगड़ यशपाल नेगी ने इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ जानबूझकर ये सोची समझी साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस सदन मे सवाल जवाब करने पर धमकी देने का क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उनके उपर आरोप लगाया है उस सदन मे अकेले वे ही नहीं बल्कि खंड विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद थे ।
उन्होंने कहा कि जब सदन मे आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी से सवाल जवाब चल रहे थे तभी क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा सोलर लाइट निविदा का मामला उठाया गया,जिस पर उनके द्वारा उनसे कहा गया कि वे क्रमवार विभाग का नंबर आने पर कुछ देर रुकने और स्वास्थ्य विभाग से सदन के सदस्यों के सवाल जवाब खत्म होने पर अपने सवाल रखें, इसके आलावा सदन के भीतर उनकी और क्षेत्र पंचायत सदस्य की कोई बातचीत नही हुयी।
ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप निराधार हैँ और सोची समझी रणनीति के तहत उनके खिलाफ जानबूझकर उनकी छवि को बदनाम करने के लिए ऐसी मनगढंत तहरीरे गढ़ी जा रही है।
वहीं शिकायती तहरीर पर थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले मे क्षेत्र पंचायत सदस्य जुनेर पृथ्वीपाल बिष्ट द्वारा एक लिखित तहरीर थाना थराली को दी गयी है ।
थानाध्यक्ष थराली ने बताया कि उक्त प्रकरण मे तथ्यों की जाँच की जाएगी और जांच मे यदि तथ्य सही पाए जाते हैँ तो संबंधित मामले मे आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।