टिहरी से 26 वर्षीय आंदोलनकारी युवा बॉबी पंवार ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के बाद से प्रदेश की राजनीति में एक नई चर्चा शुरू की हैं।
बॉबी पंवार के नामांकन के दिन उसी ग्राउंड के पास उन्ही सड़कों में बॉबी के युवा समर्थक पंहुचे,जहां बॉबी ने सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ़ मोर्चा खोला हुआ था।
हजारों युवा अभिभावक पूर्व सैनिक बॉबी के साथ दिखें,तो नामांकन के बाद भी बॉबी को लगातार चुनाव प्रचार के दौरान भारी समर्थन मिल रहा हैं और लगातार बॉबी मजबूत हो रहा हैं।
बॉबी पंवार को निर्दलीय चुनाव में उतरने के बाद उक्रांद का साथ भी मिला तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के द्वारा बनाए एलायंस का भी समर्थन मिला।
शिव प्रसाद सेमवाल जोकि पूर्व में डोईवाला से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं और बॉबी के साथ प्रचार में लगे हैं,उनका और अन्य दलों का अनुभव भी बॉबी की ताकत बन चुका हैं।
बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा पहले दिन से बॉबी पंवार के साथ चुनाव मैदान में हैं,भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि,जिस तरह राष्ट्रीय पार्टियों ने राज्य के और राजनीति के हालात चिंताजनक बना दिए थे ऐसे में ऐसा लगता था कि राज्य की राजनीति युवाओं के लिए नहीं हैं,लेकिन बॉबी पंवार का टिहरी लोकसभा चुनाव इतिहास रचेगा,टिहरी जनता राजशाही की जंजीरों को तोड़ेगी और प्रदेश को एक नया सकारात्मक संदेश देगी इतना ही नहीं उनका कहना हैं राज्य की राजनीति में भी इस चुनाव के बाद कई सकारात्मक ऊर्जावान बदलाव होंगे,जो देवभूमि उत्तराखंड के हित में होंगे।
भूपेंद्र ने कहा की इस बार सभी युवाओं को संगठित होकर अपने अपने अभिभावक हैं पड़ोसी को भी जगाना हैं,प्रदेश निर्माण के समय भी युवा एक मजबूत ताकत थे आज उसी सकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर जगाते हुए राज्य को बचाना हैं।