कोरोना ब्रेकिंग : आज 43 मामले। कुल आंकड़ा पहुंचा 1985

उत्तराखंड में आज कोरोना के 43 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 1985 हो गई है तथा इस मौत का आंकड़ा भी 25 पर पहुंच गया है ।उत्तराखंड में अब तक 1234 मरीज ठीक हुए हैं तथा आज ही 14 मरीज ठीक हुए हैं।

 अल्मोड़ा में आज सर्वाधिक 14 मरीज सामने आए हैं। टिहरी में नौ नैनीताल में आठ देहरादून में आठ और रुद्रप्रयाग में दो सहित उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मरीज का मामला सामने आया है। प्राइवेट लैब में चार टेस्ट किए गए हैं लेकिन यह सभी मरीज भी देहरादून से ही है इस प्रकार से देहरादून में 8 मरीज कोरोना वायरस निकले हैं।
 आज कुल 1493 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
यह चिंताजनक बात है कि अभी भी 4889 मरीजों का सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है।
 मरीजों का सैंपल का रिजल्ट नहीं आने से कई लगभग एक महीने से क्वारंटाइन सेंटर में ही दिन व्यतीत करने को मजबूर हैं।
Read Next Article Scroll Down

Related Posts