टिहरी जिले के चंबा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा की दादागिरी दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है कभी वह महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए दिखे जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है तो कभी भूतपूर्व सैनिकों का अपमान करने का आरोप लग रहे हैं।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/c_QcCKV3oMU
टिहरी जिले के चंबा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा की दादागिरी दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है। कभी वह महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए दिखे जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है तो कभी भूतपूर्व सैनिकों का अपमान करने का आरोप लग रहे है।
सुंदरम शर्मा का हमेशा विवादों से नाता रहा है। वह जहां भी रहे वहां विवादों में रहे ,पहले नई टिहरी में मोमो खाने को लेकर दुकानदार से अभद्रता उसके बाद टिहरी झील में विस्थापन की मांग कर रहे उप्पू की महिलाओं के साथ अभद्रता, फिर पत्रकारों के साथ अभद्रता, ओर अब चम्बा में महिलाओं व भूत पूर्व सैनिकों के साथ अभद्रता,इस सभी मामलों में जांच की गई। परंतु आश्चर्य की बात है कि अभी तक इनके ऊपर जहां भी जांच हुई उन जाँच पर कोई कार्रवाई नहीं की हुई है पुलिस विभाग इन जांचों को दबाए बैठी है।
चंबा में सुंदरम शर्मा के द्वारा की गई अभद्रता को लेकर चंबा के नागरिक मंच व अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर एसएसपी को शिकायत पत्र दिया है और साथ ही कहा है कि जल्दी से जल्दी इस पर कार्रवाई करें वरना नागरिक मंच व अन्य सामाजिक संगठन धरने पर बैठ जाएंगे।
चंबा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा के द्वारा दिन प्रतिदिन की जा रही अभद्रता को लेकर चंबा शहर के लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।
इसके चलते चंबा के सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य संगठनों ने एसएसपी से मिलकर चंबा थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चंबा थाना प्रभारी के द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, जिनमें थाना प्रभारी के द्वारा लॉक डाउन के समय अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करते हुए भूतपूर्व सैनिकों के साथ गाली गलौज अभद्रता का आरोप लगाया है।
भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि शर्मा अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करके लोगों को डरा धमका कर गाली गलौज कर रहे हैं।
चंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत
बादशाहीथौल में सैनिक जनरल स्टोर के स्वामी भूतपूर्व सैनिक बचन सिंह को थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने थाना प्रभारी शर्मा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभद्रता करते हुए मां बहन की गाली दी साथ ही कहा कि सैनिक की (शब्द बोलने लाइक नही है )ओर जल्दी से दुकान बंद कर वरना ठीक नहीं होगा,
वहीं दूसरे भूतपूर्व सैनिक उमेद सिंह ने भी थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि “उन्होंने गाली गलौज की और मैंने कहा कि मैं 71 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक हूं कुछ लिहाज तो मेरी उम्र का लिहाज करो लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा सैनिक के अपमान करते हुए गाली दी ,और मै उस दिन से आहत हूूं। उसी दिन से मेरी तबीयत खराब हो गई और मेरा इलाज बौराड़ी अस्पताल में चल रहा है,उ जबकि मैं पथरी और घुटने के दर्द से पीड़ित हूं।”
जो पुलिस अधिकारी सैनिक का सम्मान नहीं कर सकता वह अपने पद पर रहने लायक नहीं होता आज सेना की वजह से हम और हमारा देश सुरक्षित है।


