बड़ी खबर : विद्युत विभाग व जल संस्थान की आपसी तनातनी के कारण 5 दिनों से कांडा पम्पिंग पेयजल योजना ठपl क्षेत्र में छाया जल संकट

इंद्रजीत असवाल

सतपुली पौड़ी गढ़वाल

जनपद पौड़ी गढ़वाल के ज़हरीखाल ब्लॉक के 15 गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली कांडा पम्पिंग पेयजल योजना विगत 5 दिनों से विद्युत विभाग व जल संस्थान की आपसी तनातनी के कारण बन्द पड़ी है जिसके कारण क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है l

ग्राम सभा प्रधान सुरेश चंद्र ने बताया कि विगत 5 दिन पहले कांडा पम्पिंग पेयजल योजना का विद्युत सप्लाई मीटर फूंकने के कारण पेयजल योजना बन्द पड़ी हुई है जिसके कारण लगभग 15 गांवों में जल संकट गहरा गया है l

उनके द्वारा इसकी शिकायत  *विद्युत विभाग व जल संस्थान* दोनों के अधिकारियों को रोज दी जा रही है लेकिन अब तक कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज को सोसल मीडिया व्हाट्सएप के द्वारा जानकारी दी गई है l

विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल संस्थान उन्हें लिखित में शिकायत दे हम तभी मीटर ठीक करेंगे और जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि हम जल्दी लिखित देंगे l

दोनों विभागों की आपसी तनातनी के कारण जनता  पेयजल संकट झेल रही हैl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts