उत्तराखंड के हरिद्वार से आज एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।हरिद्वार के कनखल थाने में तैनात एक सिपाही को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
दो पक्षों के विवाद मामले में सिपाही ने रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत किसी ने विजिलेंस को कर दी।
विजिलेंस ने जांच के बाद जब मामला सही पाया गया तब विजिलेंस ने आज सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने बताया कि कनखल थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें सात लोगों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों पक्षों के दो लोगों से सिपाही पप्पू कश्यप ने पैसे ले लिए थे, जबकि पांच लोगों से पांच हजार रुपये की मांग की थी।
विजिलेंस की टीम सिपाही से पूछताछ कर रही है। सिपाही की गिरफ्तारी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।