रिर्पोट: इंद्रजीत असवाल
देहरादून विकासनगर क्षेत्र में आजकल भू माफिया व खनन माफियाऔ का आतंक बढ़ता जा रहा है सोसल मीडिया सहित कई मीडिया चेनल लगातार खबरें दिखा रहे हैं परंतु भ्रष्ट प्रशासन ने अपनी आंखों पर काली पट्टी के चस्मे लगा रखे हैं जिस कारण उन्हें कुछ भी दिखाई नही देता
कुछ समय पहले हमारे साथ साथ कई डिजिटल चैनलो सहित कुछ अखबारों में विकासनगर तहसील के
कैंचीवाला , रमसावाला सहित अन्य जगहों पर लगे स्टोन क्रेसरो की खबर प्रकाशित की गई थी मगर स्थानीय प्रशासन द्वारा उनपर कोई भी कार्यवाही नही की गई ।
जिससे साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन की शह पर अवैध खनन, अवैध स्टोन क्रेशर, अवैध प्लाटिंग आदि चल रही है
उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि बनने के बाद से ही माफिया राज यहाँ शुरू हो गया भू माफिया, वन माफिया, खनन माफिया इनका ही चारो ओर बोलबाला है , और इन्हें राजनीतिक सरक्षण प्राप्त है जिसके कारण ये बेखोफ चल रहे हैं ।
कैंचीवाला रमसावाला में भी एक स्टोन क्रशर भी किसी भाजपा विधायक के अपनो का है जिस वजह से वहाँ पर प्रशासन के अधिकारी जा भी नही सकते ।
आप यदि विकासनगर तहसील क्षेत्र में देखे तो जगह जगह अवैध खनन ,भंडारण आदि धड़ल्ले से चल रहे हैं रोज खबरे भी चल रही है परंतु मजाल क्या प्रशासन इन के पास भी पटक जाए इससे साफ लगता है कि चांदी के खनकते सिक्को की वजह से अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलने को तैयार नही है।