दुःखद: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत। गाँव में मचा कोहराम  

 

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना के ढाबसौड गांव में 34 वर्षीय महिला का बीती शाम को घर के कमरे मे शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सावित्री का मायका चमियाला नगर पंचायत के नजदीकी गांव कांगडा में है ।

 

वह अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई है वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि 13 वर्ष पहले सावित्री का विवाह ढाबसौड गांव में हुआ था लेकिन वहां अपने वैवाहिक जीवन में चल रहे क्लेश से संतुष्ट नहीं थी, बताया गया कि आए दिन उसका पति शराब पीकर उससे झगड़ा करता रहता था वह मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी।

 

इस मामले में घनसाली थाने से सब इंस्पेक्टर यशवंत सिंह खत्री ने फ़ोन पर बताया कि घनसाली थाने में देर शाम साढ़े 8 बजे ग्राम प्रधान धबसौड़ द्वारा सूचना दी गयी की उनके गांव की एक महिला की मौत हो गयी है जिस पर पुलिस टीम धबसौड़ पहुंची।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को उक्त महिला का शव नीचे  मिला जबकि इस मामले में मृतिका के लटक कर जान देने की बात कही गयी थी जिसपर संशय बना हुआ है।

 

लिहाजा उनका कहना था कि यह जांच का विषय है और अब पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले का पता चल पाएगा।

 

आपको बता दे की बीती रात को तकरीबन 11:30 बजे कांगड़ा ग्राम के ग्राम प्रहरी ने महिला के मायके पक्ष को इस मामले की जानकारी दी।

 

वही इस दुखद घटना की सूचना की जानकारी मिलते ही मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया।

वही अब इस मामले में मायके पक्ष का आरोप है कि उसे मारा गया है वह ऐसा कतई नहीं कर सकती अगर उसे यह सब ही करना होता तो वह बहुत पहले यह कर देती क्योंकि उसके साथ ससुराल पक्ष द्वारा लगातार कई सालों से उसके साथ मारपीट और बुरा बर्ताव किया जाता आ रहा है।

 

ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें न्याय मिले और जो भी सावित्री की मौत में दोषी है उसे कठोर से कठोर सजा मिले।

ग्राम प्रधान संजय सिंह पंवार ने भी इस बात की पुष्टि की कि मृतिका महिला के परिजनों द्वारा अभी हाल में में उनसे मृतिका के ससुराल चलकर उसके साथ न्याय करने की पहल करने की बात कही गयी थी जिस पर वह जाने को तैयार भी थे कि उससे पहले उक्त महिला की दुःखद मौत की खबर आ गयी।

उन्होंने भी इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

वही मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराडी टिहरी भेजा गया है।

वही इस मामले में मृतिका के भाई और पिता ने सुसराल पक्ष पर उसे मारने का आरोप लगाया है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts