बड़ी ख़बर : अब ओपन यूनिवर्सिटी में भर्ती धांधली की लिस्ट वायरल। रसूखदारों के चहेतों को मिली नौकरी

उत्तराखंड में Uksssc घोटाले के बाद से लगातार कई विभागों की भर्ती घोटालों की वायरल हो रही है। इन वायरल लिस्टों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे रसूखदार मंत्रियों और अधिकारियों ने अपने चहेतों को उन विभागों में नौकरी पर चिपका दिया।

अब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में भर्तियों को लेकर सोशल मीडिया एक लिस्ट वायरल हो रही हैं।इस  लिस्ट में कई रसूखदार नेताओं और अधिकारियों ने अपने चहेतों को नौकरी पर लगाया है।

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस लिस्ट में कितनी सत्यता है। इसकी पर्वतजन पुष्टि नहीं करता।

लिस्ट के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नियमों को ताक पर रखकर अपने करीबियों को भर्ती देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का कहना है कि यह भर्तियां कांग्रेस शासनकाल हुई थी। सभी भर्तियां 2014-15 और 16 में की गई है।

धन सिंह रावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमें विधायक और मंत्री बनाकर भेजती है और यदि कोई गलत काम होता है तो उसकी जवाबदेही हमारी होती है।

धन सिंह रावत ने साफ कहा कि यदि ओपन यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की भर्ती में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो वह उसकी जांच कराने के लिए तैयार हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts