गोलमाल : लखनऊ की कंपनी को उत्तराखंड की भर्तियों का जिम्मा। आखिर क्यों

लखनऊ की एक आउटसोर्सिंग कम्पनी से करवाई जा रही है स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां

समाजसेवी राजेन्द्र गहतोड़ी ने चम्पावत जनपद में जल्द कंपनी के आफिस खोलने की मांग की

नकुल पंत

चम्पावत। जनपद चम्पावत सहित राज्य के कई जिलों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानव संसाधनों ( स्वास्थ्य कर्मचारियों ) की तैनाती का आदेश दे दिया गया है। वहीं स्टाफ की तैनाती का जिम्मा ए वी एस एम सिक्योरिटी एंड आउट सोर्सिंग लखनऊ को दिया गया है।

लंबे समय से इंतजार कर रहे मेडिकल क्षेत्र के योग्य युवाओं को नौकरी मिलने की आस जगी है।
सवाल यह है कि आंखिर कई वर्षों से मेहनत कर रहे इन योग्य उम्मीदवार की योग्यता का पैमाना कैसे नापा जाएगा।

क्या उत्तराखंडियों को मिलेगा मौका

क्या इन योग्य युवाओं का सपना यह आउट सोर्सिंग कंपनी पूरा कर पाएगी?
क्या अनुसूचित पिछड़ा वर्ग इस नौकरी का लाभ उठा पाएगा?
क्या आर्थिक रूप से पिछड़ा युवा इस नौकरी की रेस में शामिल हो पाएगा?
जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार लखनऊ की निजी प्रोवाइडर कम्पनी को कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों का ठेका देकर नई भर्ती शुरू कर रही है ।

क्या उत्तराखंड मे एजेंसी का अकाल है

क्या कारण है कि उत्तराखंड में सरकारी आउटसोर्सिंग एजेंसीयां होने के बावजूद लखनऊ की एजेंसी को जिम्मा सौंपा गया है।
इन मानव संसाधनों (स्वास्थ्य कर्मचारियों) को रखने के लिए इन हालातों में इस कंपनी के द्वारा चयन हुवे उम्मीदवारों को भविष्य में अपनी समस्या के लिए क्या लखनऊ जाना पड़ेगा।
जब डिजिटल मीडिया के इस दौर में चिकित्सा अधिकारी जैसे पद की नियुक्ति देने वाली इस कंपनी की वेबसाइट ही एरर चल रही हो।
आज भी राज्य में कई विभागों में आउटसोर्सिंग के जरिये कार्य कर रहे लोगों को कई माह की सैलरी न मिल पाने के चलते  नौकरी छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।

पनप रहा है गुस्सा 

वहीं इन नियुक्तियों को लेकर राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोहाघाट राजेन्द्र गड़कोटी ने राज्य के महामहिम राज्यपाल एवम मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
भेजे गए पत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से केवल जनपद चम्पावत के योग्य बेरोजगार युवाओं की नियुक्ति देने की बात कही गयी है।
गडकोटी ने भेजे पत्र में कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनी का जनपद में कार्यालय ना होने से जनपद के युवाओं को रिक्त पदों एवं उसकी योग्यता की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है ।
उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी को जनपद मुख्यालय में जल्द से जल्द अपना कार्यालय खोलने की बात कही है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!