बड़ी खबर: प्रदेश में पाक नागरिकों को चिह्नित करने की कार्यवाही तेज। सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। देशभर में पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं।

भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पाकिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह भी दी गई है।

गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर निर्देश दिए कि अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया को शीघ्र अंजाम दें। इसके पहले, गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की थी।

उत्तराखंड में भी तेज हुई कार्रवाई
भारत सरकार के निर्देश के बाद उत्तराखंड में भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा:

“पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित CCS बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की कार्यवाही तेज कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक को पाक नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।”

आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
पहलगाम हमले के बाद सरकार की यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है। केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक हर स्तर पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जवाब देने की तैयारी और कार्रवाई जारी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!