देहरादून, 14 जुलाई 2025
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नैनीताल हाईकोर्ट से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। अब यह प्रक्रिया 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी, जबकि शेष बचे प्रत्याशियों को 15 जुलाई सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
क्यों रोकी गई थी प्रक्रिया?
गौरतलब है कि 14 जुलाई को ही चिन्ह आवंटन होना था, लेकिन चुनाव से जुड़ा मामला नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के चलते 13 जुलाई को आयोग ने प्रक्रिया पर अस्थायी रोक लगा दी थी। इस रोक के बाद राज्य भर में प्रत्याशियों में असमंजस की स्थिति बन गई थी।
आयोग ने भेजा हाईकोर्ट को स्पष्टीकरण
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि 11 जुलाई को हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर आयोग ने 13 जुलाई को एक स्पष्टीकरण पत्र दाखिल किया था। इस पत्र में स्पष्ट किया गया कि अदालत के आदेश से पूरी चुनावी प्रक्रिया बाधित हो रही है, और आयोग ने अनुरोध किया था कि स्थिति को स्पष्ट किया जाए।
हाईकोर्ट ने दी राहत
14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट किया कि कोर्ट की रोक सिर्फ 6 जुलाई के विशेष आदेश पर है, पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नहीं। अदालत के इस निर्देश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया।
चुनावी गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार
हाईकोर्ट की स्पष्टता के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। राज्य भर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत चुनाव चिन्हों का आवंटन किए जाने से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी प्रचार-प्रसार भी अब गति पकड़ने लगा है।