त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 70% मतदान। अब 31 को खुलेगी प्रत्याशियों की किस्मत 

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बारिश के बावजूद वोटिंग का उत्साह चरम पर देखने को मिला। निर्वाचन आयोग के अनुसार इस चरण में औसतन 70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो एक बड़ी भागीदारी को दर्शाता है।

महिला मतदाताओं की बढ़त

इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही।
➡️ महिला मतदान प्रतिशत: 74.50%
➡️ पुरुष मतदान प्रतिशत: 65.50%

वोटिंग का समय और आंकड़े

दूसरे चरण का मतदान सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जिसमें 21,57,199 मतदाताओं ने भाग लिया।
राज्यभर में 40 विकासखंडों के 4709 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।

बारिश में भी मतदान जोश से

उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हुई, लेकिन मतदाता रुके नहीं।
कई बूथों पर दिनभर भीड़ देखने को मिली। वहीं देहरादून और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बंपर वोटिंग दर्ज की गई।

जिलावार मतदान प्रतिशत (देर शाम तक)

जिला मतदान प्रतिशत
ऊधमसिंह नगर 84.26%
देहरादून 77.25%
नैनीताल 76.07%
उत्तरकाशी 75.96%
चंपावत 70.21%
पौड़ी गढ़वाल 69.27%
चमोली 66.47%
पिथौरागढ़ 64.90%
टिहरी 60.05%
अल्मोड़ा 58.20%

पूरे दिन कैसे बढ़ता गया मतदान प्रतिशत?

समय मतदान प्रतिशत
सुबह 10 बजे तक 12.42%
दोपहर 12 बजे तक 24.00%
दोपहर 2 बजे तक 41.95%
शाम 4 बजे तक 58.12%
अंतिम 70.00%

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही

मिली जानकारी के अनुसार,सभी विकासखंडों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
पहले चरण में 17,829, जबकि दूसरे चरण में 14,751 प्रत्याशियों की किस्मत अब मतपेटी में बंद हो गई है।31 जुलाई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts