Ad
Ad

ब्रेकिंग: अब 2000 की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार . 

देहरादून, 26 मई 2025 — तहसील कालसी, जनपद देहरादून में कार्यरत पटवारी गुलशन हैदर को आज सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने रु. 2000/- की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी को यह रिश्वत मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया में सहायता के बदले में मांगी गई थी।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके चचेरे भाइयों द्वारा प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जो कि ऑनलाइन चेक करने पर निरस्त पाए गए। इस विषय में जब शिकायतकर्ता ने पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने उसे फोटो आईडी और रु. 2000/- लेकर 26 मई 2025 को तहसील कार्यालय बुलाया।

शिकायतकर्ता रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई चाहता था। इसके बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने पूर्व नियोजित योजना के तहत ट्रैप लगाते हुए पटवारी को तहसील कालसी के एक निजी कक्ष से रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफलता के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की सख्त नीति और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अगर आप भी किसी सरकारी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत करना चाहते हैं, तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!