ब्रेकिंग: इस PCS अधिकारी को किया DM कार्यालय से अटैच। देखें आदेश ..

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बीच राहत और बचाव कार्य को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। आदेश के तहत संयुक्त सचिव (PCS-2023) गौरव चटवाल, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, को तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में 10 दिनों के लिए अटैच किया गया है।

आदेश के निर्देश

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गौरव चटवाल को आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय सहयोग प्रदान करना होगा। इस अवधि में वे DM उत्तरकाशी के प्रत्यक्ष नियंत्रण में कार्य करेंगे।
उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय, उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं सुनिश्चित करें।

क्यों लिया गया यह फैसला

धराली गांव में आई आपदा के बाद से इलाके में बचाव और राहत कार्य लगातार जारी हैं। भारी बारिश और भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और सड़क मार्ग बाधित हुआ है। प्रशासन की टीम प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आवश्यक मदद उपलब्ध कराने में जुटी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts