हादसा : यहां खाई में गिरी अनियंत्रित पिकअप। चालक की मौत

विशाल सक्सेना

उत्तराखंड बागेश्वर जिले में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है ।

एसडीआरएफ ने चालक के शव को रेस्क्यू कर पुलिस के सुपुर्द किया, एसडीआरएफ के अनुसार आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर ने रविवार को सूचना दी कि तोली बगर मार्ग पर एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया है,जिसे रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

 सूचना पर एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के साथ रेस्क्यू उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन कपकोट से ग्राम तोली की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 टीम ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर पिकअप वाहन तक पहुँच बनायी।

चालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, एसडीआरएफ ने चालक के शव को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।

 मृतक व्यक्ति का नाम भास्कर सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र खिलाफ सिंह निवासी ग्राम तोली जिला बागेश्वर बताया जा रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts