पिथौरागढ़ न्यूज (Uttarakhand Landslide News): उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में धौलीगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (Dhauliganga Hydro Power Project) की सामान्य और इमरजेंसी सुरंगों में भूस्खलन (Landslide) के कारण एनएचपीसी (NHPC – National Hydroelectric Power Corporation) के 19 कर्मचारी फंस गए हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
धारचूला (Dharchula) के उप-जिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन की वजह से भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है। मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं और संभावना है कि शाम तक रास्ता साफ कर लिया जाएगा। इसके बाद सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर आ सकेंगे।
भारी बारिश बनी हादसे की वजह
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Uttarakhand) के चलते हुई है। धारचूला के पास ईलागढ़ क्षेत्र में सुरंगों की ओर जाने वाला रास्ता मलबा गिरने से बंद हो गया है।
हालांकि, सीमा सड़क संगठन (BRO) की जेसीबी मशीनें लगातार मलबा हटाने के काम में लगी हुई हैं।
कर्मचारी सुरक्षित, बिजली उत्पादन जारी
मिली जानकारी के अनुसार,सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और बिजली घर का रास्ता खुलने के बाद उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा।
इस हादसे के बावजूद धौलीगंगा पावर स्टेशन (Dhauliganga Power Station) से बिजली उत्पादन सामान्य रूप से जारी है।
भूस्खलन का असर पावर स्टेशन के मुहाने पर पड़ा है और वहां हल्का नुकसान हुआ है।


