भगाई गई नाबालिग विवाहिता ने की आत्महत्या। पिता के आरोप : “पुलिस ने दोनों बार दबाया मामला”

पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में एक नवविवाहिता की आत्महत्या के बाद अब पुलिस पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं।

दरअसल आत्महत्या करने वाली किशोरी नाबालिग थी और उसके पति मनोज आगरी ने उसको भगा कर उससे शादी की थी। जिसकी शिकायत लड़की के पिता गुलाब लाल ने पुलिस में की थी तथा बताया था कि उनकी लड़की नाबालिक है, इसके बावजूद पुलिस ने गुलाब लाल को गुमराह करके तक आते हुए वापस भेज दिया।

पुलिस पर लगाए हुए गुलाब लाल के आरोप पुलिस की ही गले की फांस बन गए हैं।

दरअसल इस विवाहिता ने अब आत्महत्या कर ली है और स्कूली दस्तावेजों के अनुसार उसकी जन्म तिथि 8 जनवरी 2003 है अर्थात उसकी उम्र 17 वर्ष 3 माह और 19 दिन है, जबकि इस किशोरी को 6 माह पहले भगा कर शादी कर ली गई थी। तब उसकी उम्र 16 वर्ष थी ।

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि जब वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने इसे लव मैरिज का मामला बताते हुए कहा कि अब शादी होनी थी तो हो ही गई अब क्या हो सकता है !

27 अप्रैल को पैठाणी के टीला गांव में जब किशोरी की संदिग्ध मौत हो गई तो तब भी पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया, किंतु पिता गुलाब लाल की शिकायत पर मृतका के पति मनोज आगरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

मृतका के भाई दिनेश का भी कहना है कि उसे भगा कर ले जाया गया था, उसकी शादी नहीं हुई थी।

पुलिस में शिकायत करने पर भी पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया।

हालांकि पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर मृतका के दस्तावेजों की जांच करने सहित मामले के सभी पहलुओं को खंगाल कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts