पौड़ी जिले के किनसुर मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई।
दिल्ली से अपने गांव लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में द्वारीखाल विकासखंड के ग्राम कोंदा के पास हुई।
मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (59), उनकी पत्नी चंपा देवी (57), और पुत्र गौरव नेगी (26) के रूप में हुई है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शवों को एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार दिल्ली से अपने पैतृक गांव कुठार (पौड़ी गढ़वाल) लौट रहा था। गुमखाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।