नीरज उत्तराखंडी
पुरोला:——नगर पालिका में निर्माणाधीन तीन मंजिला पार्किंग व बस स्टैंड राजनीतिक भेंट न चढ़ता तो दो वर्ष पहले ही मुख्य बाजार में आये दिन लगने वाले जाम के झाम से लोगों को निजात मिल जाती।
हिमाचल,मोरी,त्यूणी आदि क्षेत्र को आने जानें वाले वाहनों व मुख्य बाजार बीच सड़क -दुकानों के आगे खड़े आड़े तिरछे वाहनों को खड़े करनें को बस स्टैंड व पार्किंग व्यवस्था न होंने से आये दिन लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है,जाम का सबसे बड़ा सामना एंबुलेंस बीमारों, घायलों को अस्पताल ले जाते घंटों करना पड़ता है।
जाम की समस्या के निदान को 2021-22 में शासन ने नगर पालिका को पुरोला-नौगांव सड़क पर दो मंजिला पार्किंग एंव बस स्टैंड निमार्ण को 3 करोड़ 9 लाख बजट स्वीकृत किया ।जिसका निविदाओं के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हुआ पर दो माह में भाजपाइयों एवं कांग्रेसियों की आपसी राजनीतिक झगड़ों व शिकायतों के चलते अधुरा निमार्ण कर 55 प्रतिशत बजट विलोपित कर दिया गया।
———-
कमलेश्वर महादेव टेक्सी यूनियन अध्यक्ष एलम सिंह एवं टैक्सी मालिक मनमोहन नौडियाल ने बताया कि नगर व मुख्य बाजार में सड़क संकरी ओर स्कूटर,छोटे-छोटे वाहन खेड़े होने से जाम से जूझना पड़ता है।
पार्किंग के लिए जमीन भी है पिछले साल निमार्ण काम भी
शुरू हुआ पर बजट विलोपित से अधूरा काम बंद है, दोनों पार्किंग बन जाती तो जाम से छुटकारा मिल सकता था।
————————-
नगर के मुख्य व्यवसाई चंद्रमोहन कपूर व व्यापार मंडल
अध्यक्ष अंकित पंवार का कहना है कि आये दिन के जाम एवं दुकानों के आगे आड़े तिरछे वाहन खड़े होंने से व्यवसाय पर भी फर्क पड़ रहा है। साथ ही आपातकालीन एंबुलेंस सेवा को भी घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है।
————————–
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल ने बताया कि 2021-22 में शहरी विकास मंत्रालय ने टैक्सी स्टैंड तथा
बस स्टैंड निर्माण को 3 करोड़ 9 लाख स्वीकृत किए, निमार्ण कार्य भी हुआ एवं 45 प्रतिशत कार्य होने के बाद 55 प्रतिशत बजट शासन ने विलोपित कर दिया जिस कारण निमार्ण कार्य बंद है।