आज सर्वाधिक 1115 नए मरीज। टोटल 30336, नैनी जेल में 53 कैदियों को कोरोना

कमल जगाती, नैनीताल

आज उत्तराखंड में अब तक की सर्वाधिक नए मरीज सामने आए हैं कुल नए मरीज 1115 पॉजिटिव निकले हैं तथा अब तक की कुल पॉजिटिव आ चुके मरीजों का आंकड़ा 30336 हो चुका है

630 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई है उत्तराखंड में अब तक संक्रमित 402 मरीज मौत के मुंह में समा चुके हैं सर्वाधिक 290 मरीज देहरादून में 269 हरिद्वार में और 158 मरीज उधम सिंह नगर में पॉजिटिव पाए गए हैं।

नैनीताल जेल में 53 कैदियों को कोरोना 

 उत्तराखंड के  नैनीताल जेल में 53 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है । जेलर का कहना है कि प्रशासन के आदेशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

     नैनीताल के तल्लीताल स्थित जिला कारागार(जेल)में नए कैदियों को रखा जाता है। ये जेल इन दिनों नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कैदियों को रखने के लिए क्वेरेन्टीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल की जा रही है।

 बी.डी.पाण्डे अस्पताल की कोरोना बचाव टीम प्रतिदिन कैदियों की देखरेख के लिए जेल पहुंचती है। आज 70 कैदियों के टैस्टों में से 53 कैदी कोरोना पॉजिटिव आए जिन्हें तत्काल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यहां विचाराधीन बंदियों को 14 दिन क्वारन्टाइन में रखा जाता है।

अब जेल प्रबंधन का कहना है कि इन्हें दूसरे कैदियों से अलग रखा गया है और प्रशासन के अग्रिम आदेशों के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts