देहरादून, 8 जुलाई 2025 – राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने राजधानी देहरादून के अधोईवाला-लाडपुर क्षेत्र में वन विभाग की 200 बीघा भूमि पर अवैध कब्जे और प्लॉटिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों पर भू-माफियाओं से मिलीभगत कर जमीन खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है।
सेमवाल ने दावा किया कि खसरा संख्या 1075 में दर्ज आरक्षित वन भूमि को प्लॉटों में बांटकर बाहरी समुदाय के लोगों को बसाया गया, जिससे क्षेत्र की जनसंख्या संरचना (डेमोग्राफी) पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग न तो इस भूमि का सीमांकन करा रहा है और न ही मानचित्र को सुधारने की जहमत उठा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कब्जे की सूचना उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी गई।
मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग
उत्तराखंड प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सेमवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पार्टी के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री डेमोग्राफी न बदलने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही अधीनस्थ अधिकारी वन भूमि पर अवैध कब्जे को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसडीएम से लेकर डीएम तक को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
मांग: रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज पर रोक लगे
योगेश ईष्टवाल ने मांग की कि जब तक पूरी आरक्षित वन भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं हो जाती, तब तक उस भूमि पर किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने इस पूरे मामले में तत्कालीन सर्वेयर नरेंद्र सिंह नेगी, वन संरक्षक और अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
आंदोलन की चेतावनी
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने साफ कहा कि यदि शासन और प्रशासन ने इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल वन भूमि का नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संवेदनशीलता, जनसंख्या संतुलन और संसाधनों के संरक्षण का विषय है।
प्रेस वार्ता में प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, देहरादून जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुसाईं, महानगर अध्यक्ष नवीन पंत, वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश ईष्टवाल और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।