वीडियो : रईसजादों ने युवक को धुना। भीड़ तमाशबीन, पुलिस भी पस्त

कमल जगाती, नैनीताल

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आवास विकास कॉलोनी में बीते रोज लगभग छह बजे यू-टर्न लेते वक्त सिल्वर रंग की एक सियाज़ कार सीधे निकल रही नीले रंग की इग्निस कार से जा भिड़ी।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/FI-Sa1y2AkE

 

सियाज़ में बैठे व्यक्ति ने खुद की गलती के बावजूद इग्निस कार के मालिक केशव से बदसलूकी कर दी। लड़ाई तब बढ गई, जब लक्जरी सियाज़ चला रहे रईसजादे ने अपने दोस्तों को घटनास्थल पर बुला लिया। नशे में धुत्त इन लोगों ने अपने परिवार के साथ सफर कर रहे केशव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

हैरानी की बात ये थी कि इन रईसजादों को वहां खड़ी भीड़ पिटाई करने से रोक नहीं सकी। सियाज़ गाड़ी से अकेले उतरे युवक की नन्हीं बिटिया गाड़ी से ही असहाय, ये पूरा नजारा देखते रही।

रईसजादों की दबंगई साफ देखने को मिली, जब उनकी पिटाई का किसी ने विरोध नहीं किया। केशव ने आवास विकास थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के 26 घंटे बाद भी ‘टेरर’ कायम करने वाले इन रईसजादों को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही है। घटना के बाद सीधे साधे केशव के परिवार की नींदें उड़ी हुई हैं।

वीडियो होने के बावजूद रईसजादों तक पुलिस का नहीं पहुंच पाना कई सवालों के साथ आम लोगों में डर का माहौल कायम कर रहा है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!