एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस में रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (SGRRIM&HS) में रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर आधारित दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम एसोसिएशन ऑफ रैडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (AROI) और इसकी शैक्षणिक शाखा इंडियन कॉलेज ऑफ रैडिएशन ऑन्कोलॉजी (ICRO) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। 30 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस 50वें आईकरो (ICRO) शिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विषय है – “लैंडमार्क ट्रायल्स एंड प्रैक्टिस चेंजिंग एविडेंस इन ब्रेस्ट, हेड एंड नेक, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड गायनिक कैंसर।”

कार्यक्रम का उद्घाटन एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि डाॅ. अशोक नायक, निदेशक डाॅ. मनोज गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अनिल मलिक, अध्यक्ष AROI डाॅ. अजय पंडिता, ICRO चेयरपर्सन डाॅ. एस.एन. सेनापति, डाॅ. सरबनी घोष लस्कर एवं सनफार्मा कंपनी के अधिकारी श्री अरविंद सूरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस शिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य रैडिएशन ऑन्कोलॉजी में स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को स्तन कैंसर, सिर व गला कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और गायनिक कैंसर से जुड़े नवीन शोध, वैश्विक चिकित्सा पद्धतियों और आधुनिक उपचार तकनीकों की जानकारी देना है।

पहले दिन देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और प्रतिभागी छात्रों को नवीनतम रिसर्च व प्रैक्टिकल नॉलेज से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में जिपमर पांडिचेरी मेडिकल कॉलेज, टाटा अस्पताल मुंबई, टाटा इंस्टिट्यूट संगरूर व मुल्लापुर, एम्स ऋषिकेश, पीजीआई चंडीगढ़, फोर्टिस अस्पताल, मैक्स अस्पताल, अपोलो अस्पताल, राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला सहित देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से आए सौ से अधिक रैडिएशन ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ व छात्र शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. वी. श्रीनिवासन, डाॅ. सी.एस. मधु, डाॅ. राजेश वशिष्ठ, डाॅ. पूजा नंदवानी पटेल, डाॅ. गौतम के शरण, डाॅ. रचित आहूजा, डाॅ. देबांजन सिक्दर और जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

यह दो दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम न केवल कैंसर उपचार और शोध के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा, बल्कि भविष्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों को भी अत्याधुनिक जानकारी और अनुभव से सशक्त बनाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts