गजब : सड़क पक्की हो गई लेकिन उस पर गाड़ी नही जा सकती

इंद्रजीत असवाल 

सतपुली 

 उत्तराखंड में एक ऐसी सड़क है जो डामरीकरण भी हो गई, लेकिन उसपर गाड़ी तो बड़ी बात साइकिल भी नही चल सकती।

ये सड़क चौबट्टाखाल व पौड़ी विधानसभा के बडखोलू पुल की है, इस मार्ग पर 65 गांव आते विगत वर्ष पहले यहाँ 15 किलोमीटर सड़क बनी जिसमे 6 किलोमीटर सड़क डामरीकरण भी हो गई l

लेकिन इस पर गाड़ी तो छोड़िए साइकल कोई भी नही जा सकती, क्योंकि जिस नयार नदी के दूसरे छोर पर ये सड़क है उस पर बिना पुल के गाड़ी नही जा सकती l

आज ये सड़क वीरान है क्योंकि जब पुल ही नही बना तो गाड़ी कैसे जाएगी l

आज इसी वजह से बडखोलू पुल के समीप बांघाट सतपुली मोटर मार्ग को ग्रमीणों के द्वारा पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है l 

ग्रामीणों का कहना है कि यदि एक माह में पुल निर्माण शुरू नही होता तो वे सतपुली बाज़ार में 22 अक्तूबर को नेशमल हाइवे 534 को जाम करेंगे l

Read Next Article Scroll Down

Related Posts