देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में आज गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है।
📊 तापमान का हाल
बुधवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के आसार हैं।
🔔 लोगों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और खुले में न निकलें। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की स्थिति की जानकारी जरूर लें ।