उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में लंबे समय से निलंबित चल रहे पूर्व सचिव संतोष बडोनी को क्लीन चिट देते हुए उनका निलंबन ख़त्म कर उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए गए है।
चर्चित पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता नहीं मिलने पर उन्हें बहाल किया गया हैं।
Uksssc के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को शासन ने करीब 2 साल पहले निलंबित किया था,लेकिन इतने लंबे अंतराल के बावजूद उन पर कोई भी आरोप तय नहीं हो पाया । जिसके चलते प्रशासन को उनका निलंबन अब वापस लेना पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार,सचिवालय प्रशासन ने इस संदर्भ में बहाली का आदेश जारी करते हुए निलंबन अवधि के सभी वेतन भत्ते उन्हें दिए जाने के निर्देश दिए हैं। पूर्व सचिव संतोष बडोनी को अभी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।