Ad
Ad

दुखद हादसा: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही।9 नेपाली श्रमिक लापता..

उत्तराखंड में भारी बारिश और रेड अलर्ट के बीच उत्तरकाशी ज़िले से एक दुखद खबर सामने आई है। ज़िले की बड़कोट तहसील अंतर्गत सिलाई बैंड क्षेत्र में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे बादल फटने (अतिवृष्टि) की घटना हुई, जिसकी चपेट में आकर 9 लोग लापता हो गए हैं।

घटना के बाद से एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि लापता सभी लोग एक निर्माणाधीन होटल में श्रमिक के तौर पर कार्यरत थे। ये सभी नेपाल मूल के निवासी बताए जा रहे हैं।

राजमार्ग भी बाधित, खेती को भी नुकसान

जहां हादसा हुआ, वह यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का सिलाई बैंड क्षेत्र है। अतिवृष्टि और मलबा आने के कारण यह राजमार्ग तीन स्थानों पर बाधित हो गया है। इसके अलावा, पास के कुथनौर क्षेत्र में भी भारी वर्षा और बादल फटने जैसी स्थिति के चलते कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, कुथनौर से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

लापता श्रमिकों की सूची:

  1. दूजे लाल (55 वर्ष)
  2. केवल थापा (43 वर्ष)
  3. रोशन चौधरी (40 वर्ष)
  4. विमला धामी (36 वर्ष)
  5. मनीष धामी (40 वर्ष)
  6. कालू राम चौधरी (55 वर्ष)
  7. बाबी (38 वर्ष)
  8. प्रिंस (20 वर्ष)
  9. छोटू (22 वर्ष)

मौके पर राहत कार्य जारी

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राहत टीमें मौके पर मौजूद हैं, और लापता लोगों की तलाश के लिए गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मलबा और पानी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में चुनौतियाँ आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।

- Advertisment -

Related Posts