एक्शन : विजलेंस ने महिला पटवारी के सहायक को 4500 रुपये की रिश्वत लेते  दबोचा..

हरिद्वार: तहसील हरिद्वार से भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां विजिलेंस टीम ने महिला पटवारी के सहायक अनुज कुमार को 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक व्यक्ति से प्लॉट के दाखिल-खारिज के एवज में मांगी गई थी।

प्लॉट की दाखिल-खारिज के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम पर खैरवाला शाहपुर क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। वर्ष 2023 से ही प्लॉट के दाखिल-खारिज के लिए पटवारी लगातार टालमटोल की जा रही थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि आज पटवारी द्वारा रखे गए सहायक अनुज कुमार के माध्यम से उनसे 4,500 रुपये की रिश्वत की मांग की गई। इस पर उन्होंने रिश्वत देने की बजाय सीधे विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई।

विजिलेंस टीम ने मौके पर दबोचा

शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और अनुज कुमार को रिश्वत की रकम लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!