एक्शन: 1.20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार प्रभारी सचिव मंडी समिति ..

कृषि उत्पादन मंडी समिति में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। काशीपुर मंडी समिति के प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी को विजिलेंस टीम ने मंगलवार शाम 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई मंडी परिसर में उस वक्त हुई जब सैनी फल-सब्जी मंडी के दो दुकानदारों से दुकानों के लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर कथित तौर पर अवैध वसूली कर रहे थे।

250 रुपये की फीस के बदले 60 हजार की मांग

मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम सरवरखेड़ा निवासी दुकानदार शफायत चौधरी और शकील चौधरी ने बताया कि वे पिछले 9-10 वर्षों से मंडी में दुकान चला रहे हैं।

लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए उन्होंने करीब 8-10 दिन पहले आवेदन दिया था। विभागीय प्रक्रिया के अनुसार लाइसेंस रिन्यू की शुल्क महज 250 रुपये है, लेकिन प्रभारी सचिव पूरन सिंह सैनी ने हर दुकानदार से 60-60 हजार रुपये की मांग की।

शिकायत के बाद हुई विजिलेंस की कार्रवाई

जब सैनी की तरफ से रिश्वत देने का दबाव लगातार बना रहा, तो दोनों दुकानदारों ने थक-हार कर 1064 भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद हल्द्वानी से विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय पर छापा मारा और शाम करीब साढ़े चार बजे पूरन सिंह सैनी को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सुनियोजित रिश्वतखोरी का आरोप

दुकानदारों का कहना है कि लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर मंडी में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी हो रही है। फल मंडी में प्रति दुकान 60 हजार रुपये और अनाज मंडी में 35 हजार रुपये तक की अवैध वसूली की जाती है, जबकि निर्धारित शुल्क केवल 250 रुपये है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts