टिहरी। टिहरी जिले में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव परिणामों के बाद विवाद गहराने लगा है। जिला पंचायत वार्ड 34 चिलेडी और जौनपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 25 बिच्छू से निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण पर जिला जज अमित सिंह सिरोही की अदालत ने रोक लगा दी है।
कोर्ट ने पाया कि दोनों निर्वाचित सदस्यों के नाम दो-दो जगह मतदाता सूची (Voter List) में दर्ज हैं। इसी आधार पर अदालत ने शपथ ग्रहण रोकने का आदेश जारी किया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 11 सितंबर 2025 को होगी।
मामला कैसे शुरू हुआ
शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत (BDC) सदस्यों का शपथ ग्रहण होना था, जबकि 1 सितंबर को जिला पंचायत सदस्यों का। लेकिन टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के जिला पंचायत वार्ड 34 से निर्वाचित उत्तम सिंह के खिलाफ प्रतिद्वंद्वी कमलेश सिंह ने जिला न्यायालय में याचिका दायर की।
याचिका में कहा गया कि उत्तम सिंह का नाम ग्राम पंचायत मालगढ़ी और नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला (वार्ड 11) दोनों की मतदाता सूची में शामिल है।
जौनपुर ब्लॉक का विवाद
इसी तरह, जौनपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत वार्ड 25 बिच्छू से निर्वाचित कल्पना देवी के खिलाफ उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। प्रियंका का कहना है कि कल्पना देवी का नाम मसूरी नगर पालिका की मतदाता सूची में भी दर्ज है।
अगली सुनवाई तक शपथ पर रोक
कोर्ट ने दोनों ही मामलों में याचिकाओं को गंभीर मानते हुए आदेश दिया कि अगली सुनवाई (11 सितंबर) तक दोनों निर्वाचित सदस्य शपथ नहीं ले सकेंगे। इस फैसले के बाद टिहरी जिले की पंचायत राजनीति में हलचल तेज हो गई है।


