उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया।
पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।