मौसम अपडेट : बीते सालों के मुकाबले ज्यादा सताएगी गर्मी। आज के बाद ऐसा रहेगा मौसम….

उत्तराखंड में लगातार मौसम बदलता रहता है। अब मौसम फिर बदलने वाला हैं। जहां मार्च की शुरुआत में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड रही, लेकिन इस महीने के बाकी दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से ऊपर जाने के आसार हैं। साथ ही तापमान बढ़ने से बीते सालों के मुकाबले गर्मी भी इस बार ज्यादा सताने की संभावना है।

पांच मार्च के बाद से प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा।इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी।  मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले चक्र का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है।

हालंकि प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज मंगलवार को भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश भर का

Read Next Article Scroll Down

Related Posts