मौसम अपडेट : बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन । येलो अलर्ट जारी ..

पर्वतीय जिलों में हिम फुहार ने ठिठुरन बढ़ा दी है। बारिश और बर्फबारी के बाद शीतलहर की स्थिति बन गई है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि मौसम साफ रहेगा। दो दिन की बारिश के बाद अब पहाड़ों से लेकर मैदान तक कोहरे, शीतलहर और पाले का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 11 और 12 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में पाला पड़ने की संभावना है, लेकिन हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले इससे प्रभावित नहीं होंगे। इन दिनों शीतलहर से ठिठुरन और बढ़ेगी, जिससे लोग खासतौर पर ठंड से प्रभावित हो सकते हैं।
पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है।
मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री की कमी के साथ 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!