देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई सीनियर चैलेंजर्स मल्टी-डे वूमेंस ट्रॉफी की मेजबानी का अवसर मिला है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 25 मार्च से देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम, रायपुर में शुरू होगा।
इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि महिला खिलाड़ी पहली बार पुरुषों की तरह रेड बॉल से मल्टी-डे क्रिकेट खेलेंगी। सीनियर वूमेंस मल्टी-डे ट्रॉफी में भारत की चार शीर्ष टीमें – ए, बी, सी और डी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों का आयोजन क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में होगा, जबकि 31 मार्च से 2 अप्रैल और 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक दो-दो दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेट में रेड बॉल की वापसी एक नई शुरुआत है, जो महिला खिलाड़ियों को बेहतर मौके प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगी।
सीएयू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित पांडे ने बताया कि बीसीसीआई अब तक रेड बॉल क्रिकेट केवल पुरुषों के लिए आयोजित करता था, लेकिन अब महिलाओं के लिए भी मल्टी-डे क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पहले घरेलू रेड बॉल सीरीज को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से महिला क्रिकेट को टेस्ट प्रारूप की ओर बढ़ाने की कोशिश हो रही है।
महिम वर्मा ने कहा कि इस आयोजन से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, साथ ही राज्य में खेल और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
टूर्नामेंट 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें भारत की शीर्ष महिला क्रिकेटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.