बड़ी खबर : खाई में गिरी कार, 2 शिक्षकों की मौत

अनियंत्रित कार के खाई में गिरने से 2 शिक्षकों की मौत हो गईl

मामला सीमांत जिला चमोली में आदिबद्री शिलफाटा के पास का है, जहां वैगनआर कार के खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत हो गई। साथ ही हल्द्वानी निवासी एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है। उन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, आज जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी है।

सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर यूके 16ए 9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । 

कार में 3 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया l 

शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

घायल का नाम/पता 

  • ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी 

मृतकों का नाम/ पता

  • उमेद सिंह नेगी उम्र – 45, निवासी विकासनगर देहरादून,
  • हिमांशु उम्र – 45, निवासी देहरादून
Read Next Article Scroll Down

Related Posts