बड़ी खबर : हथियारों से लैस गनर बाउंसरो के साथ फर्जी डीजी गिरफ्तार

हथियारों से लैस गनर बाउंसर के साथ घूमता फर्जी डीजी गिरफ्तार हो गयाl

पूरे लाव-लश्कर के साथ फर्जी DG बनना उसे महंगा पड़ा। गाड़ी पर लगी नीली बत्ती,आगे पीछे गाड़ियों का काफिला लेकर चलना उसे महंगा पड़ गया।

आलम यह था कि फर्जी DG का हथियारों से लैस गनर बाउंसरो सुरक्षा का घेरा बनाया हुआ था।

UDN पुलिस ने फर्जी DG सहित उसके नकली बाउंसरो को भी हिरासत में ले लिया है।

फर्जी DG गाना और बाउंसर किराए पर लेकर आया था।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!