Ad
Ad

ब्रेकिंग : दून के वैश्य नर्सिंग होम मे सवा करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

विवादित वैश्य क्लीनिक में 1 करोड़ 25 लाख की अघोषित संपत्ति पकड़ी गई।

बड़े स्तर पर ओल्ड सर्वे रोड व निकट में खरीदी गई जमीनों मे भी घपला।

कैपिटल गेन भी आयकर विभाग में जमा नही मिला।

फंसे विपिन वैश्य ने स्वीकर किया।

मार्च अंत तक सभी प्रकार की देयता पूर्ण करेंगें।

कभी बच्चा बदलने कभी संदिग्ध आग लगने की घटनाये हो चुकी है वैश्य क्लिनिक में।

आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया और भी कुछ गंभीर शिकायते मिली है जिसे सम्बंधित विभाग को बताया जा रहा है।

- Advertisment -

Related Posts