Ad
Ad

वीडियो : कुछ यूँ भी मनाया गया लोकतंत्र का पर्व ! डोली में बैठकर 97 वर्षीय वयोवृद्ध ने किया मताधिकार का प्रयोग

उत्तरकाशी

नीरज उत्तराखंडी 

जिले के मालना गॉंव में वयोवृद्ध मतदाता शेरदास ने लोकतंत्र के प्रति अगाध आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। 

चुनाव के पर्व के प्रति असीम उत्साह से सराबोर शेर दास उम्र की 97 पड़ाव पार करने के बावजूद डोली में बैठक कर अपने गॉंव वोट देने पहॅॅुंचे तो गॉंव में उत्सव का माहौल बन गया। 

यमुनोत्री विधान सभा के मालना गॉंव के शेर दास इन दिनों अपने बच्चों के साथ पास के ही ब्रह्मखाल कस्बे में रहते हैं। चलने-फिरने में परेशानी होने के बावजूद उन्होंने अपने गॉंव के मतदान केन्द्र में जाकर ही वोट देने का इरादा जताया तो प्रशासन ने उन्हें गॉंव तक डोली से पहॅुंचाने का प्रबंध किया।

खुद जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी इस व्यवस्था को अंजाम तक पहॅुचाने के लिए मालना गॉंव पहॅुंचे। मोटर मार्ग से शेर दास को डोली में बिठाकर गॉंव ले जाया गया तो आह्लादित शेर दास पूरे रास्ते हंसते गाते लोकतंत्र के चुनावी पर्व का जश्न मनाते रहे। गांव में फूल माला पहनाकर गाजे-बाजों से उनका स्वागत किया गया।

- Advertisment -

Related Posts