वीडियो वायरल:अपनी बहू को गालीगलौच कर बुरी तरह से पीटता ससुर

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के रानीखेत में एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ससुर अपनी बहू को गालीगलौच कर बुरी तरह से पीट रहा है । राजस्व पुलिस ने घटना में जांच शुरू कर दी है ।

अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के चापड़ गाँव का एक वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में एक वृद्ध ससुर अपनी बहु को किसी बात पर गाली गलौच कर पिटाई करता नजर आ रहा है ।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बहु अपने रक्षण में मोबाइल से वीडियो बना रही है ।वीडियो में बहु, वृद्ध को ललकार रही है और लगातार वीडियो बना रही है । एक महिला भी गुस्साए ससुर को मारपीट करने से रोक रही है ।

हल्की नीली टी शर्ट और सफेद शार्ट पैंट में ससुर बार बार आकर निहत्थी और असहाय बहु को थप्पड़ मार रहा है । बहु के उकसाने के बाद ससुर बर्तन से उसे मारता है । ससुर, बहु के बर्तन में लात मारता है और किचन में घुसकर बर्तनों को फेंक देता है ।

इस बीच वहां कुछ नन्हें मासूम बच्चे भी इधर उधर घूमते नजर आ रहे हैं । अंत में वृद्ध गुस्से में आकर एक लकड़ी से अपनी बहू को लेटा लेटाकर बेरहमी से पीट देता है । इस घटना के बाद वहां मौजूद महिला गुस्साए ससुर को वहां से ले जाती है । वृद्ध एक बार फिर हमला कर देता है, बहु रोते हुए वीडियो बनाने के लिए अपने बच्चे को दे देती है । अब वृद्ध अपनी बहू को बालों से खींचता हुआ साफ नजर आता है ।

https://youtu.be/bqPHPAcWQDA

वीडियो सोशियल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद शिकायत पर राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। प्रभारी तहसीलदार विवेक राजौरी ने फोन पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तीन बच्चों वाली इस बहु का पति मुम्बई में नौकरी करता है और वो पिछले डेढ़ वर्षों से घर नहीं लौटा है । महिला अपने मायके में रहती है और पिछले दिनों ही ससुराल आई थी, जब वृद्ध ससुर ने उसके साथ मारपीट कर दी ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!